Ad Code

Responsive Advertisement

डिजिटल रुपया किया है| डिजिटल रुपए को कैसे इस्तमाल करे कहा मिलेगा डिजिटल रुपया|

    डिजिटल रुपया किया है |  डिजिटल रुपए को कैसे इस्तमाल करे  

    Reserve Bank of India डिजिटल करेंसी और डिजिटल रुपये लेकर आया है यहां डिजिटल करेंसी को लेकर सभी लोगो के मन में बहुत सारे सवाल आ रहे हैं मतलाब कैसे डिजिटल करेंसी या रुपयों को इस्तेमाल करेंगे और लेनदेन को भी लेकर बहुत परसान है ऐसे तमाम सवालो का जवाब आपको मिलेगा 
    Digital rupees 

    1 दिसंबर यानि आज से दो माहिना पहले डिजिटल रुपयों की शुरुआत हो चुकी है आपने ऐसे साइबर दौर में बहुत सी डिजिटल करेंसी रूप देखा होगा लेकिन अब डिजिटल रुपयों की शुरुआत हो चुकी है अभी सिर्फ इसे पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लंच किया गया है पर इसे लेकर बहुत से लोगो के मन में सवाल उठ रहे हैं |

    कोई इसे यूपीआई पेमेंट की तरह समझ रहा कोई इसकी तुलना क्रिप्टो करेंसी से कर रहा है हालांकि डिजिटल रुपयों में दोनो से काफी अलग है और इसमें बहुत अनेक पाकर के मतलब है जिसका कारण सब परसन हो रहे है

    बहुत से लोग इसे पाने का रास्ता ख़ुज रहे है और लोग ख़रीदने का तारिका ख़ुज रहे है ऐसे ही बहुत से सवाल आपके लिए लाऐ है और ऐसे समझ सकते हैं कि डिजिटल रुपए किया है और इस्तेमल कैसे करें 

    किया है डिजिटल रुपये

    सबसे पहले समाजना होगा कि डिजिटल रुपए किया है, डिजिटल रुपए हमारे नोट का एक अवतार है जैसे हम लोग कागज की नोट को खर्च कर रहे हैं उसी तरह डिजिटल रुपए का इस्तेमल कर सकते हैं अभी तू सिर्फ पायलेट प्रोजेक्ट पर लंच किया है

    इसे कैसे खरिद सकते हैं

    हम सब इसे खरिद नहीं कर सकते जैसे डिजिटल रुपए कोई चीज या क्रिप्टो करेंसी नहीं है | मतलाब कहने का यही कि सिर्फ हम लोग इसे इस्तेमाल कर सकते हैं ना कि खरीद सकते हैं और साथ में हम लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

    हा या हो सकता है कि भाविष में किसी दोसरी करेंसी में अंदर बदल सकते हैं, यहां सिर्फ एक टोकन है इसे ऑनलाइन और डिजिटल वॉलेट में रख सकते हैं आप ऐसे आसन तरीके से ट्रांसफर भी कर सकते हैं 

    लेकिन इसे खरीद नहीं सकते बैंक आपको डिजिटल वॉलेट प्रोवाइड करेगा जिसे आप लेनदेन सकते हैं और अपने डिजिटल रुपयों को खर्चा कर सकते हैं

    कहा से मिलेगा डिजिटल रुपयों का टोकन और कैसे इस्तेमाल करें | 

    डिजिटल टोकन की तरह होगा और इसका यूज पर्सन टू पर्सन और पर्सन टू मर्चेंट द्वारा ट्रांसफर किया जाएगा जिसे हम लोग को असनी होगी

    इसे दो तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा

    1 जर्नल पर्पज और 2 होलसेल पर्पज

    इसके लिए आरबीआई ने 8 बैंक को पायलेट प्रोजेक्ट इस्तमाल करने को दिया है जीवित में चार शहरो में लांच किया है

    8 बैंक को शुरुआत में सिर्फ 4 बैंक को पायलेट प्रोजेक्ट इस्तेमल करने को दिया है आरबीआई के लिस्ट में एसबीआई बैंक आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक आईडीएफसी बैंक ये 4 बैंक है जिनको पायलेट प्रोजेक्ट मिला है आप इनके जरीए से डिजिटल रुपयों का उपयोग कर सकते हैं

    डिजिटल रुपयों का किया फायदा है 

    डिजिटल रुपए का बहुत फायदा है जिसे आरबीआई अभी एक्सप्लोर कर रहा है 

    आरबीआई डिजिटल रुपए की मदद से फिजिकल में कैश मैनेजमेंट में कम करना चाहता है या वो नोट हो या सिक्का इनकी झप्पी करने में बहुत लगत और खर्चा लगता है

    आरबीआई इसे लिए डिजिटल रुपयों को लॉन्च किया गया है और मार्केट में नोट या सिक्का आने के वजह से या सब खराब हो जाते हैं जिसके लिए आरबीआई को या सब भी मैनेज करना होता है 


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ