Ad Code

Responsive Advertisement

म्यूच्यूअल फण्ड किया है 2023

म्यूच्यूअल फण्ड किया है ?


म्यूच्यूअल फण्ड का हिंदी में मतलब होता है पारस्परिक निधि।  थोड़ा और सरल भासा में कहे तो साझा रकम।  दरअसल म्यूच्यूअल फण्ड में कई लोगो का पैसा एक साथ मिलाकर शेयर बाजार में या निवेश योजना में लगाया जाता है। इस तरह से म्यूच्यूअल फण्ड में आपके साझा पैसे का सामूहिक निवेश किया जाता है। उसका जो भी फायदा होता है वह भी सबके निवेश हिस्सों के हिसाब से बटकर दे दिया जाता है। 

निवेश करने वाले लोगो का पैसा कहा खा और कैसे निवेश करना है यह एक एक्सपेक्ट की टीम करती है ये टीम एक फण्ड मैनेजर के अधिक काम करती है।  उस टीम में मार्किट और शेयर बाजार को समझने वाले प्रोफेसनल रखे जाते है। कंपनी और उनके शेयर के पिछले रिकॉर्ड और अगले की सम्भावनाओ को ध्यान में रखते हुए वह टीम लोगो के पैसे का इस तरह से निवेश करती है की उससे काम से काम नुकसान के साथ अच्छा रिटर्न मिल सके। 

इस तरह से म्यूच्यूअल फंड्स आपको बड़ी बड़ी कीमत वाले निवेश उपयु में भी काम पैसे लगाकर निवेश का लाभ प्राप्त करने की सहूलियत उपलब्ध करते है। 

म्यूच्यूअल फण्ड के नुकसान ?

म्यूच्यूअल फण्ड में आपको 8 तरीके से हो सकते है 

  •  म्यूच्यूअल फण्ड में फिक्स रिटर्न नहीं मिलता 
  •  गलत म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम का चुनाव 
  •  म्यूच्यूअल फण्ड के रिटर्न पर टैक्स लगाना 
  •  म्यूच्यूअल फण्ड पर पूरी तरह नियन्तण का न होना 
  •  म्यूच्यूअल फण्ड में डिरेक्ट इन्वेस्ट के नुकसान 
  •  म्यूच्यूअल फण्ड में लॉक-इन पीरियड का होना 
  • म्यूच्यूअल फण्ड पे एग्जिट लोड लेना 
  • म्यूच्यूअल फण्ड में डायवर्सिफिकेशन के नुकसान

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे करे ?

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए आप मोबाइल एप या फिर सीधे एजेंट मैनेजमेंट कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या किसी एजेंट की मदद से आसानी से क्र सकते है इस तरह से आप छोटी छोटी रकम से शुरुआत करके भी आप कुछ समय के बाद अच्छा रिटर्न ले सकते है 

टॉप 10 म्यूच्यूअल फण्ड 

यह 10 म्यूच्यूअल फण्ड की लिस्ट है 
  • ICICI PRUDENTIAL MUTUAL FUND 
  • ICICI PRUDENTIAL BLUECHIP FUND 
  • DSP MUTUAL FUND 
  • SBI MUTUAL FUND 
  • AXIS SAMLL CUP FUND 
  • HDFC MUTUAL FUND
  • AXIS MUTUAL FUND 
  • CANARA ROBECO BLUECHIP EQUITY FUND 
  • IDFC 
  • KOTAK MAHINDRA BANK 

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड ?

इस साल में ओवरआल सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्किम में निप्पन इंडिया ETF निफ़्टी PSU बैंक BeES एयर कोटक निफ़्टी PSU बैंक ETF दोनों 78 फीसदी , सभी PSU ने 36 फीसदी और भारत 22 ETF ने 36 फीसदी का रिटर्न दिया है |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ