Ad Code

Responsive Advertisement

PM किसान योजना: Pm किसान योजना के लिए कैसे करे रजिस्ट्रेस्शन क्या है E-KYC का तरीका, आसान स्टेप्स में जाने और अप्लाई करे

प्रधानमंत्री किसान योजना की 13वी क़िस्त का इंतजार करोड़ो किसान कर रहे है आइए जानते है इस योजना के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन्स करते है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्किम ( PM किसान सम्मान निधि योजना ) की 13वी क़िस्त आने वाली है रिपोर्ट्स में दवा किया जा रहा है की फरवरी में किसी भी दिन सर्कार 13वी क़िस्त जारी कर सकती है किन्द्र सर्कार ने इस योजना का दायरा भी बढ़ाया है अब किसानो को 8000 रुपया की आदिक सहायता दी जा सकती है ऐसा दवा किया जा रहा है की हर तीसरे महीने सर्कार किसानो को 2000 रुपये की अथिक मदद दे सकती है.

किन्द्र सर्कार की यहाँ योजना छोटे किसानो के लिए बड़ी मदद साबित हो रही है किसानो को इस योजना की मदद से खाद और किटनाशको को खरीदने ने अथिक मदद मिल जाती है मोदी सरकार की इस महत्वकाक्षी योजना के लिए कैसे खुद को रजिस्ट्रशन करे और कैसे ओटीपी के जरिये E-kyc की जाती है कोण लोग इस योजना का लाभ ले सकते है तो आइये अप्लाई करते है

PM किसान के लिए कैसे करे रजिस्ट्रेशन?

पीएम किसान की आधिकारिक website (www.pmkisan.gov.in) पर विजिट करे.

फॉर्म कानर पर क्लिक करे.

अब न्यू फॉर्म रजिस्ट्रशन पर क्लिक करे. 

रूरल फॉर्म रजिस्ट्रशन या अर्बन फॉर्म रजिस्ट्रशन सेलेक्ट करे. 

अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे. 

राज्य का चयन करे और गेट OTP पर क्लिक करे. 

OTP भरे और रजिस्ट्रशन के लिए आगे बढ़े.

 राज्य, जिला, बैंक और पर्सनल डिटेल्स भरे.

आधार के अनुसार अपना डिटेल्स भरे. 

सबमिट फॉर्म आधार आथेटिकेशन पर क्लिक करे. 

आधार आथेटिकेशन कम्पलीट होने के बाद जमीन से सम्बंधित सभी डिटेल भरे. 

दूसरे डॉक्यूमेंट अपलोड करे और सेव बटन पर क्लिक करे.

PM किसान योजना की KYC कैसे करे?


पीएम किसान की आधिकारिक website www.pmkisan.gov.in पर जाए.

होम स्क्रीन पर ऑप्शन पर क्लिक करे. 

अपना आधार नंबर और कॅप्टचा कोड डाले फिर सर्च पर क्लिक करे. 

अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करे.

आपको नंबर पर एक OTP मिलेगा. 

गेट OTP पर क्लिक करे.. 

OTP दर्ज करे और एंटर दबाये. 

पीएम किसान योजना ekyc प्रकिर्या अब पूरी हो गई है. 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ