Ad Code

Responsive Advertisement

प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है दो सगी बहने, तो भविष्य में एक की फीस भरेगी UP सरकार, जाने कब लागू होगी योजना?

उत्तर प्रदेश में अगर दो बहाने प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है तो उसमें से एक बहन कि फीस भविष्य में राज्य सरकार भर सकती है। इस योजना को लागू करने के लिए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में प्रावधान किया जायेगा। 

yogi adityanath 


उत्तेर प्रदेश में अगर दो बहाने प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है तो एक एक बहन कि फीस भविष्य में राज्य सरकार भर सकती है। इस योजना लागो करने के लिए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में प्रावधान किया जायेगा। बता दे, इस योजना को लगो होने के बाद, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विधालयो में पढ़ने वाली लाखो छात्रों को फायदा होगा। 


न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खा है कि, "अगर किसी प्राइवेट स्कूल में दो सगी बहाने पढती है तो उस स्कूल के मैनेजमेंट लेवल से यहाँ संभव नहीं हुआ तू एक बहन की फीस राज्य सरकार भरेगी। 

वही बेसिक शिझा विभाग ने इस अगले साल के बजट में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को उत्तर प्रदेश में लगो कोय जायेगा। 


सरकारी सूत्रो के मुताबिक इसके लिए एक करोड़ रुपया की टोकन राशि की व्यवस्था की जाएगी।  मांग बढ़ने पर विभाग को और राशि दी जायगी। अब योजना कब और कैसे लागू होगी, इसके बारे में जल्द ही जानकारी दे दी जाएगी।  वही अगर एक बहन की फीस राज्य सरकार देती है तो जाहिर है कि हम सब मो बहुत लाभ होगा जिसके वजह से अच्छे पढाई हो सकती। 


बेटियों के लिए सरकारी योजना ?

यहाँ एक बाप के लिए अच्छा होगा की उसकी एक बच्ची का खर्चा राज्य सरकार के माध्यम से किया जायेगा। जिसके वाजा से हम सभी को फायदा होगा और अपने बहन बेटी को पढ़ा सकेंगे। यहाँ योजना बहुत मदद करने वाला है लड़कियों को वह अपनी पढाई को एक अच्छे रिवेट स्कूल से पढ़े सकती है। 

योगी सरकार की नई योजना 

योगी सरकार की नई योजना का नाम है  ( एक बहन की फीस बचाओ )

यहाँ योजना में सभी छात्रों को पड़ने का एक मौका मिलेगा जिसके वजह से जायद पढ़ सकते है । और अगर एक घर में दो लड़की है तो उसमे से एक लड़की का खर्चा राज्य सरकार पढ़ा सकती है। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ