Ad Code

Responsive Advertisement

मेदांता का शेयर रिकॉर्ड हाई पर पंहुचा, 2 दिन में आई 13% की दमदार रैली

मेदांता शेयर प्राइस : ग्लोबल हेल्थ के शेयर इंट्राडे में लगभग 6 फीसदी की रैली के साथ 533.25 रूपये के स्तर पर पहुंच गए है। यहाँ शेयर का रिकॉर्ड हाई भी है। पिछले दो दिन की तेजी के साथ शेयर 336 रूपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस की तुलना में 54 फीसदी मजबूत हो चुकी है। कंपनी के मेदांता ब्रांड के तहत पांच शहरों में पांच हस्पताल चल रहे है 


मेदांता शेयर प्राइस : प्रतीष्ठात सर्जन डॉ नरेश त्रेहन द्वारा स्थापित ग्लोबल हेल्थ भारत के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रो में सबसे बड़ी प्रिवेट मल्टीस्पेशियलटी सर्विस प्रोवाइडर है 

मेदांता शेयर प्राइस : मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालो का परिचालन करने वाली ग्लोबल हेल्थ के शेयर शुक्रवार 17 फरवरी को इंट्राडे में लगभग 6 फीसदी की रैली के साथ 533.25 रुपये के स्तर पर पहुंच गए । यहाँ शेयर का रिकॉर्ड हाई भी है। हलाकि सेशन के अंत में शेयर 2.67 फीसदी मजबूत होकर 517.25 रुपये पर बंद हुआ है। बाईट दो दिन में शेयर में 13 फीसदी की रैली देकने को मिली है। पिछले दो दिन की तेजी के साथ शेयर 336 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस की तुलना में 54 फीसदी मजबूत हो चूका है। 

5 शहरों में चल रहे है अस्पताल 

प्रतीष्ठित सर्जन डॉ नरेश त्रेहन द्वारा स्थापित ग्लोबल हेल्थ भारत के उत्तरी और पूर्व क्षेत्रों में सबसे बड़ी प्रिवेट मल्टीस्पेशियलटी सर्विस प्रोवाइडर है।  मेदांता ब्रांड के तहत पांच शहरों में पांच अस्पताल चल रहे है।  

मेदांता 30 मेडिकल स्पेशियल्टीज में ज्यादा हेल्थकेयर सेवाएं देती है और उसके साथ 1400 से ज्यादा डॉक्टर जुड़े हुए है।  उसके अस्पताल 2571 बीएड की क्षमता है। 

13 फरवरी को मेदांता ने ओप्रशन एड मैनेजमेंट ( ओएडएम ) व्यवस्था के तहत इंदौर में एक नया 300 बेड का अस्पताल करने के लिए इलीकिवसाइट रियल एस्टेट प्रिवेट लिमेटेड के साथ समझौता किया है। 

21 फीसदी बड़ी कंसोलिडेटेड इनकम 

वित्त वर्ष 2022-23 के शुरुआती नौ महीने में मेदांता की कंसोलिडेटेड इनकम 21.2 फीसदी बढ़कर 2027 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी को मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भर्ती के दिन में बढ़ोतरी और स्पेशियल्टी में बदलाव आदि से खासा सपोर्ट मिला। 

कंपनी का एबिट्डा सालाना आधार पर 22.1 फीसदी बढ़कर 485.6 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। एबिट्डा मार्जिन 24 फीसदी के स्तर पर मजबूत बना हुआ है। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स यानि पीएटी सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 225 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ